महाकुंभ 2025: साइबर ठगी से बचने के लिए यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Sun 05-Jan-2025,11:50 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

महाकुंभ 2025: साइबर ठगी से बचने के लिए यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
  • प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने आएंगे। इसके लिए होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए ठगी का प्रयास कर रहे हैं। यूपी पुलिस ने जागरूकता वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Uttar Pradesh / Prayagraj (Allahabad) :

प्रयागराज/ प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने आएंगे। इसके लिए होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए ठगी का प्रयास कर रहे हैं। यूपी पुलिस ने जागरूकता वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ठग कम कीमत पर बुकिंग का झांसा देकर लोगों को फर्जी वेबसाइट्स पर फंसाते हैं। पुलिस ने अपील की है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट kumbh.gov.in पर ही बुकिंग करें। वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा भी सही बुकिंग प्रक्रिया समझाते नजर आते हैं।